टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने चंडीमल को लेकर किया ये फैसला, खुद आईसीसी को भी लग सकता है बुरा
कोलंबो । श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने कहा है कि गेंद से छेड़खानी मामले में वह टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएगा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लंकाई कप्तान पर प्रतिबंध लगा दिया था। श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) का मानना है कि चंडीमल ने जानबूझ कर गेंद से छेड़खानी नहीं की थी और इसलिए वो उन्हें अलग से सजा नहीं देगा। चंडीमल पर पहले ही आईसीसी ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। सेंट लूसिया टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण श्रीलंका ने मैच के तीसरे दिन दो घंटे की देरी से मैदान पर कदम रखा था, ऐसे में नाराज आईसीसी चंडीमल को और अधिक सजा दे सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसएलसी की जिम्मेदारी संभाल रहे खेल मंत्री फेसजर मुस्तफा ने कहा है कि वह टीम के मैदान पर देर से जाने के फैसले से निराश हैं, लेकिन अलग से प्रतिबंध नहीं लगाना चाहते और आईसीसी के फैसले से ही संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट और खेल मंत्रालय मानता है कि चंडीमल निर्दोष हैं। आप जानते हैं कि जब कोई फैसला आता है तो हमें उसका सम्मान करना होता है। चंडीमल के खिलाफ कोई प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया सीधे आदेश दिए गए। हमने उसके खिलाफ अपील की और जो फैसला आया उसका सम्मान करते हैं।’ वहीं इस मुद्दे पर पहली बार चंडीमल ने कहा, ‘मेरा मकसद गेंद से छेड़छाड़ करना नहीं था और इसलिए मैंने फैसले के खिलाफ अपील की। मैं इस बात को जानता हूं और मेरी टीम भी कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि आईसीसी ने मुझ पर प्रतिबंध लगाया है। साभार : एजेंसी