अन्तर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र ने पत्रकार पीटर थियो को सौंपे जाने की पुष्टि की

United Nationसंयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि दो साल तक सीरिया में आतंकियों द्वारा बंधक बनाकर रखे गए अमेरिकी स्वतंत्र पत्रकार को मुक्त कर दिया गया है और उन्हें गोलान हाइटस में शांति रक्षकों को सौंप दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय से जारी एक नोट में यह पुष्टि की गई कि वैश्विक संस्था ने पत्रकार पीटर थियो कुर्टिस को सौंपे जाने में मदद की। इस संक्षिप्त नोट में कहा गया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर गोलन हाइटस के अल राफिद गांव में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों को सौंप दिया गया है। मेडिकल जांच के बाद, कुर्टिस को उनकी सरकार के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। बोस्टन निवासी कुर्टिस (45) एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, जिनका सीरिया-तुर्की सीमा के पास से अक्टूबर 2012 में अपहरण कर लिया गया था। उन्हें कथित तौर पर अलकायदा के समर्थन वाले अल-नुसरा फ्रंट ने अगुवा कर रखा था।

Related Articles

Back to top button