लखनऊ

संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग प्रदर्शन के लिए अमेरिका रवाना होने से पूर्व छात्रों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेल्फी का आनन्द उठाया

लखनऊ : संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग प्रदर्शन के लिए अमेरिका जाने वाला सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ का 64 सदस्यीय छात्र दल देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके नई दिल्ली आवास पर मिला। इस अवसर पर गृहमंत्री ने प्रोटोकाल से परे छात्रों को सेल्फी लेने की अनुमति दी। अनुमति मिलते ही छात्रों ने गृहमंत्री के साथ खूब सेल्फी ली। इससे पहले, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक व व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में विद्यालय का 64 सदस्यीय छात्र दल ने देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके 17 अकबर रोड, नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग प्रदर्शन हेतु रवाना होने से पूर्व उनकी शुभकामनाएं व आशीर्वाद लिया। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों की यह यात्रा विश्ववासियों को योग के महत्व से तो अवगत करायेगी ही, साथ ही छात्रों के स्वयं के ज्ञानवर्धन में सहायक होगी। मैं न्यूयार्क जाने वाले सभी छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूँ। आप वहाँ पहुँचकर भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की संस्कृति से अन्य लोगो को अवगत करायें और स्वयं भी वहाँ से अच्छी चीजे सीखकर वापस आयें। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों ने गृृहमंत्री राजनाथ सिंह से कुछ सवाल भी पूछे, जिनका श्री सिंह ने बड़ी ही सहजता व सरलता से जवाब दिया। इसके साथ ही, श्री सिंह ने छात्रों के साथ जलपान किया। भारत के गृृहमंत्री इन बच्चों के साथ एक घंटा रूके व अपने बचपन के कई संस्मरण बच्चों को सुनाये। बच्चे गृहमंत्री के साथ बहुत प्रफुल्लित दिखाई दिये।

Related Articles

Back to top button