संवेदनशीलता राजीव गांधी की बड़ी विशेषता थीः खत्री
राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि, टीबी अस्पताल में बांटे फल
लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी की 23वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत स्व0 राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सर्वधर्म पाठ से किया गया। प्रदेश कंग्रेस के प्रवक्ता विजय सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदनशीलता स्व0 राजीव गांधी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी बात थी। राजनीति में उनकी यही संवेदनशीलता नेतृत्व और कार्यकर्ता के बीच मजबूत कड़ी का निर्माण करती थी। कहा कि स्व0 राजीव की संवेदनशीलता के कारण ही हर व्यक्ति स्वयं को उनके बहुत ही निकट पाता था। सांसद प्रमोद तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी युगदृष्टा थे। उन्होने देश को एक नई दिशा दी थी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी, विधायक आराधना मिश्रा, पूर्व मंत्री राजबहादुर, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार स्व0 राजीव गांधी की याद में पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में टी0बी0 अस्पताल ठाकुरगंज में मरीजों को फल वितरण किया गया।