राष्ट्रीय
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस से कहा, संसद को चलने दें
नई दिल्ली: केंद्र ने एक बार फिर कांग्रेस से अपील की है कि वह संसद को चलने दें। संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने आज कांग्रेस से अपील की है कि संसद को चलने दें। उन्होंने कहा कि कम से कम राज्यसभा में हंगामा ना हो, क्योंकि वहां अहम बिल लंबित पड़े हैं।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस सदन में अराजकता फैला रही है। राज्यसभा के उपसभापति हामिद अंसारी ने आज दोपहर 2.30 बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई हुई है।
इस बैठक में राज्यसभा में जारी हंगामे के कारण लंबित बिलों पर बात होगी। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी।