नई दिल्ली। लोकसभा में काले धन को वापस लाने को लेकर टीएमसी के हंगामें के बाद सरकार आज चर्चा करने को तैयार हो गई है। मंगलवार को टीएमसी सांसद काले छाते के साथ वेल में पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे जिसका साथ समाजवादी पार्टी और जदयू ने भी दिया। सरकार को निशाने पर लेते हुए सवाल किया कि कालाधन वापस लाने का वादा कब पूरा किया जाएगा। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा के लिए तैयार है। सरकार के लोग इस बाबत कम अवधि की चर्चा कराना चाहते हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों सदनों में काले धन का मुद्दा उठाया गया. लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामे के कारण कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित भी हुई। हालांकि राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली और लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद के सूत्रों ने बताया कि चर्चा किसी एक सदन में या दोनों सदनों में हो सकती है। विपक्षी दलों में इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की चर्चा भी चल रही है वहीं बीजद के बी महताब ने इस मुद्दे पर लोकसभा में नियम-193 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया है जिसमें मत-विभाजन का प्रावधान नहीं होता। एजेंसी