सिनेमा और टीवी जगत के संस्कारी बाबू यानि आलोक नाथ का बेटे शिवांग को पुलिस ने देर रात एक ‘असंस्कारी हरकत’ करते पकड़ा। इसके बाद शिवांग ने गलती मानने की बजाए पुलिसवालों पर ही धौंस जमानी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आलोकनाथ के बेटे ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। कुछ इसी तरह की ‘असंस्कारी हरकतों’ की वजह से पहले भी कई बार ‘फंस’ चुका है।
ख़बरों के मुताबिक आलोक नाथ का बेटा शिवांग देर रात दोस्तों के साथ पार्टी से घर लौट रहा था। उसने शराब पी रखी थी।
इसके बाद रास्ते में पुलिस ने जब शिवांग को रोका तो उसने अपनी गलती मानने की बजाए पुलिस से बदतमीजी शुरू कर दी।
इसके बाद पुलिस ने शिवांग की कार जब्त कर ली और उसे शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना भी किया। अब हर ओर संस्कारी बाबू जी के बेटे की इस ‘असंस्कारी हरकत’ की चर्चा है।
Back to top button