सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को बॉलिंग करते देखना चाहते हैं महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा
मुंबई: विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर रोमांचक मुकाबला हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मैक्ग्रा एमआरएफ पेस फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अब इस सचिन बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखने की इच्छा जताई है. गौरतलब है कि अर्जुन बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मैक्ग्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सचिन का बेटा? वह अब कितने साल (17) का है, मेरे बेटे की उम्र के बराबर. मैंने अब तक उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है और उसे देखने को लेकर उत्सुक हूं, उसे ठीक प्रदर्शन करना चाहिए. जब एमआरएफ (पेस अकादमी) शुरू हुई थी तो इससे सबसे पहले जुड़ने वाले लोगों में सचिन शामिल था.’
ये भी पढ़ें: सातवें वेतन लगने के बाद शिक्षामित्र पाते थे, 39 हजार सैलरी अब फिर से होगा पहले जैसा हाल
वर्ल्डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे मैक्ग्रा ने कहा, ‘सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहता था. क्या उसका बेटा सचिन से लंबा है (संवाददाताओं ने कहां, हां), तो इससे उसे मदद मिलेगी. लेकिन यह देखकर अच्छा लगा और उन्हें खेल से प्यार है. सचिन हमेशा तेज गेंदबाज बनना चाहता था.’