Business News - व्यापार
सचिन तेंदुलकर ने पेश किया स्मार्टफोन केस

बेंगलूर । कोलेक्टाबिल्लिया का कहना है कि उसने विशेष स्मार्टफोन केस पेश करने के लिए डिजाइन फर्म आईएक्की से गठजोड़ किया है। इस केस पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के डिजिटल हस्ताक्षर हैं। कंपनी के मुताबिक ये केस देश के प्रमुख खुदरा बिक्री केंद्रों तथा आनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो गए हैं। ये केस दस विभिन्न स्मार्टफोन मॉडल के लिए बनाये गए हैं।