मनोरंजन

सच्ची घटना पर आधारित ‘खिलाड़ी’ कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का पहला पोस्टर जारी

akshay-kumar_650x488_81447849774दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बुधवार को अपनी आने वाली फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ का पहला पोस्टर जारी किया। फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों को सुरक्षित निकाल लाने की कहानी पर आधारित है।फिल्म के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं। फिल्म में ‘लंच बॉक्स’ अभिनेत्री निम्रत कौर भी हैं। पोस्टर में एक विमान को रनवे के ऊपर उड़ता दिखाया गया है… अक्षय कुमार खड़े हैं और उनके पीछे धुआं उड़ते दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है, ‘1,70,000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी।’
अक्षय ने पोस्टर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज होने की तारीख की भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी तारीख को याद कर लें.. 22 जनवरी 2016..।’ अक्षय ने लिखा, ‘कितने लोग कुवैत से निकासी के बारे में जानते हैं.? मैं फिल्म का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’
अक्षय फिल्म में कुवैत में बसे एक बिजनेसमैन रंजीत कात्याल की भूमिका में हैं। खिलाड़ी कुमार ने एक ओर पोस्टर जारी किया। इसमें अक्षय गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के सह-निर्माता निखिल अडवाणी ने भी फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर साझा किया है

Exclusive Airlift Teaser | Akshay Kumar | Nimrat Kaur

Related Articles

Back to top button