सड़क हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत, पांच घायल
बागपत.। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हरियाणा के सोनिपत से हरिद्वार जा रहे कांवड़ यात्रियों की कार सिंघवाली अहिर क्षेत्र में कैंटर से टकरा गई। टक्कर की इतनी जोरदार थी की मौके कार के परखच्चे उड़ गए। इससे कार में बैठे पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं छह को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। कैंटर चालक आशु निवासी मेरठ ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है।इनकी गई जान अनिल पुत्र महावीर,पोली पुत्र जयकुमार,कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश ,राहुल पुत्र हरेराम सिद्दू पुत्र साहब सिंहये हैं घायलआशीष , धीरज, आशीष, गौरव, कपिल। मृतक कार चालक अनिल सिरसा का रहना वाला है। अन्य सभी मृतक और घायल जासिकलां सोनीपत के रहने वाले हैं।कांवड़ यात्रा की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी सोमवार को ही मेरठ में बैठक ली थी। इसमें प्रदेश के अधिकारियों के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और दिल्ली के अधिकारी भी शामिल थे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ियों की सुरक्षा और उनकी यात्रा संबंधी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। कावंड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आईजी जोन, पीएसी, आरएएफ के सीनियर अधिकारी बुलाए जाएंगे। एडीजी ने कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।