टॉप न्यूज़फीचर्ड

सत्ता के दावेदारों ने रिश्वत लेकर दी जेपी को श्रद्घांजलि : मोदी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

modi11जहानाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के रिश्वत लेते कैमरे में कैद होने पर तंज कसा और कहा है कि एक ओर जहां पूरा देश रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मना रहा था, वहीं उनकी सियासत संभालने का दावा करने वाले रिश्वत लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे। जहानाबाद में सोमवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की दोस्ती पर कटाक्ष किया, “जब से नए जोड़ीदार (लालू प्रसाद) के पास गए हैं, वैसे ही लोग बिगड़ने लगे और उनके कारनामे बिगड़ गए। जब तक भाजपा के साथ दोस्ती रही, ऐसा कुछ नहीं हुआ।” मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राजग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता जहां चुनाव में बिहार का विकास करने की बात कर रहे हैं, वहीं स्वार्थ और सत्ता के लिए किए गए गठबंधन के लोग केवल मोदी को निपटाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “स्वार्थबंधन केवल मोदी के विनाश की बात करते हैं। लोकतंत्र किसी के विनाश के लिए नहीं होता है।” मोदी ने बिहार सरकार पर केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई आर्थिक मदद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने अभी तक कई हजार करोड़ रुपये का हिसाब केंद्र को नहीं दिया है। मोदी ने बिहार में प्रथम चरण के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की और अच्छी व्यवस्था करने के लिए निर्वाचन आयोग को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button