टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

सनसनीखेज खुलासा : सोनू निगम की हत्‍या कराना चाहते थे बाल ठाकरे : पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे का आरोप

 
मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री नारायण राणे के बेटे और पूर्व सांसद नीलेश ने शिवसेना के संस्‍थापक स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे पर गायक सोनू निगम की हत्‍या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यही नहीं, नीलेश ने शिवसेना नेता आनंद दिघे की मौत के लिए भी उन्हें आरोपी ठहराया। नीलेश के इन आरोपों पर अब तक शिवसेना या ठाकरे परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मंगलवार को रत्‍नागिरी में नीलेश ने कहा, पूरी मुंबई पुलिस जानती है कि सोनू निगम की हत्या की साजिश रची गई थी। उन्हें मारने के लिए बाला साहेब ठाकरे ने शिवसैनिक भेजे थे। नीलेश ने कहा, अनंत दिघे का क्या हुआ? क्या कोई जानता है कि उनकी हत्या किसने और क्यों कराई? एक शिवसैनिक की हत्या के लिए बाला साहेब ने किसे आर्डर दिया था? कैसे केस को दबाया गया था? यह सब बाला साहेब के कहने पर हुआ था। पिछले दिनों शिवसेना सांसद विनायक राउत ने नीलेश के पिता नारायण राणे पर आरोप लगाए थे। इसमें उन्होंने कहा था, नारायण राणे के 10 साल के राजनीतिक करियर में किसने नौ लोगों की हत्‍या की? नारायण राणे में अगर हिम्‍मत है तो वह इसका जवाब दें।

राउत ने 2014 के लोकसभा चुनावों में नीलेश को हराया था। नीलेश और उनके पिता नारायण दोनों पहले कांग्रेस में थे। दोनों ने एकसाथ पार्टी छोड़ दी। बाद में कांग्रेस से अलग होकर नारायण राणे ने ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ नाम से पार्टी बनाई है। नीलेश 2017 तक कांग्रेस में रहे उसके बाद वे महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष में शामिल हो गए।

Related Articles

Back to top button