मनोरंजन

सनी लियोनी के फैन हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा!


नई दिल्ली : टेलीविजन सिरीज बिग बॉस के सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट अनूप जलोटा घर में अपनी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। वे शो में अपनी शिष्या और गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ आए हैं। जसलीन-अनूप ने 3 साल से रिश्ते में होने की बात का खुलासा कर सभी को चौंका दिया है। शो में अनूप जलोटा अक्सर रियाज करते हुए दिखते हैं। बिग बॉस ने ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को दिखाए जाने वाले शो का एक प्रोमो जारी किया है। जिसमें वे महाराजा बने हुए हैं और सनी लियोनी का फेमस सॉन्ग बेबी डॉल गा रहे हैं। अनूप जलोटा बेबी डॉल गाने को हल्का सा क्लासिकल टच भी दे रहे हैं। वहीं कृति, रोशमी, दीपिका महाराजा अनूप का मनोरंजन करने के लिए अपने डांस का जलवा दिखा रही हैं। प्रोमो को देखकर लगता है कि आज के एपिसोड में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है। लोगों को ये म्यूजिकल मस्ती पसंद आने वाली है, अनूप और उनकी जोड़ीदार जसलीन इस हफ्ते के नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं। अनूप और जसलीन की जोड़ी घर में चाहे लोगों को एंटरटेन कर रही हो, लेकिन घर के बाहर दोनों की जोड़ी का मजाक बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर ढेरों मीम्स बन रहे हैं, जसलीन के पिता इस रिश्ते से शॉक्ड हैं। जसलीन के पिता ने आज तक से बातचीत में बताया, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। मुझे सिर्फ ये कहा गया था कि दोनों गुरू और शिष्या की जोड़ी के रूप में बिग बॉस के घर में दस्तक देंगे। वहां पर वे रियाज करेंगे और गाने गाएंगे, दोनों के रिलेशनशिप के खुलासे के बाद पूरी फैमिली हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए और परिवार के बाकी सदस्यों के लिए अकल्पनीय था। घर में सन्नाटा छा गया, सभी चिंतित हो गए। 10 मिनट के अंदर ही रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन आने लग गए। घर का पूरा माहौल बदल गया। वहीं अनूप जलोटा पहली शादी सोनाली सेठ से हुई, जो तलाक लेने के बाद गायक और तब उनके तबला वादक रूप कुमार राठौड़ की पत्नी बन गईं। इसके बाद बीना भाटिया से उन्होंने ब्याह रचाया। मगर उस रिश्ते की परिणती भी तलाक में हुई। तीसरी शादी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भांजी और डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पत्नी मेधा गुजराल से की। साल 2014 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। फिर ये इजरायल की मॉडल रीना के साथ लिव इन में रहे। फिर एक सर्बिया की मॉडल के साथ लिव इन में रहे । बाद में 29 साल की जशलीन मथारू के साथ लिव इन में रहने के बाद शादी करने जा रहे हैं।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Related Articles

Back to top button