सपा को बदनाम करना चाहते हैं विपक्षी : प्रजापति
लखनऊ/वाराणसी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों की शुरुआत होने के साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी शुरू हो चुका है। सूबे के राज्यमंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) को बदनाम करने के लिए विपक्षी पार्टियां अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं। सपा की ओर से सूबे के 17 पिछड़ी जातियों के लिए निकाली जा रही ‘अधिकार यात्रा’ और ‘सामाजिक न्याय यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे गायत्री प्रसाद ने वाराणसी पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि रथयात्रा का उद्देश्य सपा सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का है। सरकार ने पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के हितार्थ काफी योजनाएं संचालित की हैं। सपा ने जो वादे किए थे सरकार ने मात्र 16 माह में ही पूरे कर दिखाए। लैपटॉप वितरण कन्या विद्याधन योजना बेरोजगारी भत्ता सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ाने में कांग्रेस का योगदान है। इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में उसे भुगतना पड़ेगा। प्रजापति ने दावा किया कि आम चुनाव में सपा प्रदेश की 7० से अधिक सीटें जीतने में कामयाब होगी। इससे पहले सपा की अधिकार यात्रा और सामाजिक न्याय यात्रा के शनिवार को वाराणसी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया। रथयात्रा का नेतृत्व गायत्री प्रसाद प्रजापति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सपा नेता लालता प्रसाद रामदुलार राजभर राजनारायण बिंद व दयाराम प्रजापति कर रहे थे।