उत्तर प्रदेश

सपा नेताओं ने गंगा जल से भाजपा के धरने स्थल का किया शुद्धिकरण

2015_12image_12_04_0570331121-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
अलीगढ़: अलीगढ़ के दंगे में मारे गए गौरव के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और सपा सरकार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया था। इसके विरोध में कोल विधायक जमीर उल्लाह खान ने सात दिवसीय कार्यक्रम “अमन का पैगाम इंसानियत के नाम” शुरू किया। कार्यक्रम के आखिरी दिन विधायक कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने गंगाजल डाला और झाड़ू चलाते हुए सफाई की। उन्होंने माइक से कहा, ”ये जगह भाजपा के धरने से अशुद्ध हो गई है। अब मैं इस पर गंगा जल डालकर शुद्ध करूंगा।” सड़क के ‘शुद्धिकरण’ के दौरान मंत्रोच्चारण भी कराया गया। वहीं दूसरी तरफ इस बात को लेकर अब हिंदू महासभा भड़क गई है। हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात कहकर उसने थाने में विधायक के खिलाफ तहरीर दि‍या है। इसमें लिखा है, ”बुधवार को स्थानीय विधायक ने पवित्र गंगाजल से सड़क को साफ किया। ये हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से किया गया है। गंगा जल को हम पूजा में प्रयोग करते हैं। यह सड़क धोने के लिए नहीं होता।” कोल विधायक जमीर उल्लाह पहले भी विवादों में रहे हैं। उन्होंने 11 अगस्त को अपने एक विवादित बयान में पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को आतंकवादी बताते हुए कहा था कि “एक गुजरात में आतंक करते-करते पीएम बन गया, दूसरा सीएम बन जाएगा। मैं समझता हूं कि सीमा पार करने वाले ही आतंकी नहीं हैं। जो लोगों को विदेश जाने को कहें, देश में मार-काट मचाएं, वो भी आतंकी ही हैं।” इसके बाद बीजेपी नेता राजेंद्र चीफ ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

Related Articles

Back to top button