सपा विधायक फरार घोषित
बिजनौर (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नगीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी विधायक एवं प्रदेश के राज्यमंत्री मनोज पारस को गैंगरेप के एक मामले में न्यायालय में पेश नहीं होने के कारण फरार घोषित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार नगीना क्षेत्र के बिंजाहेडी गांव निवासी एक महिला ने राज्यमंत्री सहित चार लोगों पर उसके पति को राशन की दुकान दिलाने का लालच देकर अपने साथ बलात्कार का आरोप लगाया था जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है परन्तु राज्यमंत्री आज तक न्यायालय में पेश नहीं हुए जिससे उनके विरुद्ध कुर्की और गैरजमानती वारण्ट की कार्रवाई की गयी थी। इसके विरुद्ध श्री पारस ने ऊपरी अदालत में याचिका दाखिल की थी जो गत तीन अक्टूबर को निरस्त की जा चुकी है और श्री पारस को 18 अकटूबर को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के बावजूद श्री पारस कल न्यायालय में पेश नहीं हुए।इसको संज्ञान में लेते हुए अदालत ने उनकी फरारी का नोटिस जारी करने का आदेश दिया है । इस मामले की अगली सुनवाई 14 नवम्बर को होगी ।