सप्ताह के आखिरी दिन टूटा बाजार, निफ्टी 10,800 के नीचे
रुपये और एशियाई मार्केट में आई तेजी की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली लेकिन बाद में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के साथ-साथ टीसीएस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में सुस्ती से कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 96.66 अंक के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 26.65 अंक टूटकर 10,794.95 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 36,191.87 अंक पर खुला, लेकिन यह इस स्तर पर टिक नहीं सका. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,214.26 से 35,840.60 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, यस बैंक और एलएंडटी में नुकसान रहा. वहीं दूसरी ओर आईटीसी, ओएनजीसी, वेदांता, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ.
इन्फोसिस के शुद्ध लाभ में कटौती
बाजार बंद होने के बाद आईटी कंपनी इन्फोसिस के दिसंबर तिमाही का रिजल्ट आया. इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत घटकर 3,610 करोड़ रुपये पर आया. तिमाही के दौरान कंपनी की आय 20.3 प्रतिशत बढ़कर 21,400 करोड़ रुपये पर पहुंची. वहीं निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही में 60.7 प्रतिशत बढ़कर 140.41 करोड़ रुपये हो गया. ब्याज से आय बढ़ने से उसके शुद्ध मुनाफे में यह वृद्धि दर्ज की गई है.
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबली बात करें तो जापान के शेयर मजबूती के साथ खुले. सुबह 225 इश्यू निक्केई स्टॉक एवरेज 206.53 अंकों यानी 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ 20,370.33 पर रहा. वहीं टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज पर टॉपिक्स इंडेक्स 9 अंकों यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 1,531.01 पर रहा. जबकि अमेरिकी शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए. डाव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 122.80 अंकों की मजबूती के साथ 24,001.92 पर रहा. एसएंडपी 500 सूचकांक 11.68 अंकों की बढ़त के साथ 2,596.64 पर रहा.