सफदरजंग अस्पताल में इलाज में देरी के चलते एक तीमारदार ने महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार और हाथापाई की। इससे गुस्साए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बुधवार शाम से हड़ताल करते हुए चिकित्सा सेवा बंद कर दी हैं। पीड़ित महिला डॉक्टर ने इस मामले में सफदरजंग पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। वहीं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले में ठोस कदम उठाने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग रखी है।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के मुताबिक, गाइनेकोलॉजी की ओपीडी में सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर रुचि थी। इसी दौरान संगम विहार निवासी रवि नेगी अपनी पत्नी रेनू को इलाज को लेकर आया।
वहां काफी मरीज थे। इसी बीच इलाज में देरी होने से नाराज रवि ने महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
एसोसिएशन ने अस्पताल प्रबंधन से मांग की है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करवाई जाए।