सबसे गरीब इंसान जीवन में बदलाव लाना हमारा लक्ष्य
न्यूयार्क। अमेरिकी संस्था काउंसिल ऑफ फारेन रिलेशंस में सोमवार की संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सबसे गरीब इंसान के जीवन में बदलाव लाना हमारा लक्ष्य है। इससे एक नवीन मध्यम वर्ग का निर्माण होगा। पर हमें यह भी ध्यान रखना होगा वह नया मध्यम वर्ग दुबारा गरीब न हो जाए। मोदी ने अर्थशास्त्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के दो फलक हैं। हम विश्व स्तर पर बराबरी कैसे करें। इसके लिए हमें देश के विकास दर को बढ़ना होगा। खुशी की बात है कि हमारी सरकार के आने के बाद तीन महीने में ही विकास दर में एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। मोदी ने कहा कि मेरी सरकार कृषि, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बीच संतुलन स्थापित करना चाहती है। देश के विकास में इन तीनों का बराबर योगदान होना चाहिए। मेक इन इंडिया पर अपनी बात रखते हुए मोदी ने कहा कि हम देश में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम चाहते हैं ऐसे उत्पादों का निर्माण हो जो जीरो डिफेक्ट और जीरो इफेक्ट वाले हों। जीरो इफेक्ट से हमारा अभिप्राय है ऐसे उत्पादों से है जिनका पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव न हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम स्किल डेवलपमेंट पर भी बल दे रहे हैं। दुनिया के उद्यमियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने रेलवे में 100 फीसदी एफडीआई के लिए रास्ता खोल दिया है। बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश से ही देश के 125 करोड़ की आबादी के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आ सकता है। एजेंसियां