सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी, इन्हें छोड़ा पीछे
नेपियर : भारतीय गेंदबाज इन दिनों जोरदार फॉर्म में हैं। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड भी तोडऩे में लगे हुए हैं। इसी क्रम में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक रिकॉर्ड बनाया। शमी ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड करते ही वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए। शमी भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज गति से इस मुकाम तक पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
शमी ने अपने 56वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। इस वनडे में तीन सफलताओं के साथ शमी के अब 102 विकेट हो गए हैं। उनका औसत 25.67 और इकोनोमी रेट 5.49 है। वे 6 वनडे में 4 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। शमी ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। इरफान ने 59 वनडे में 100 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की थी। इरफान काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर एक और बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं। जहीर ने 65 मैच में यह मुकाम छुआ था। वैसे भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक 334 विकेट अनिल कुंबले के खाते में हैं।