राष्ट्रीयलखनऊ

समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत आज, 1044 लोग फ्री में जाएंगे चारधाम

sp sravan yatraलखनऊ: वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में तीर्थयात्रा कराने के लिए यूपी सरकार ने एक पहल की है। इसके तहत शनिवार से समाजवादी श्रवण यात्रा योजना की शुरुआत होगी। आईआरसीटीसी के सहयोग से चलाई जा रही इस ट्रेन को सीएम अखिलेश यादव चारबाग रेलवे स्‍टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान सीएम कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे तीर्थयात्रियों को अनुदान भी देंगे। इस यात्रा के लिए प्रदेश भर से 1044 बुजुर्ग यात्रियों का चयन किया गया है। तीन दिवसीय इस यात्रा में सरकार उन्हें फ्री में हरिद्वार और श्रषिकेश का दर्शन करा रही है। धर्मार्थ विभाग प्रमुख सचिव नवनीत सहगल पहले ही इस यात्रा की तैयारियां पूरी कर चुके हैं। प्रदेश सरकार ने समाजवादी श्रवण योजना पर ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी है। इसपर 60 लाख रुपए का खर्च आएगा। ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की तरफ से एक फ्री ट्रैवलिंग बैंग मिलेगा, जिसमें उनकी जरूरत का सारा सामान होगा। 18 डिब्बों की इस ट्रेन में 15 डिब्बे स्लीपर के, 2 एसएलआर कोच और 1 पैन्ट्रीकार लगा है। ट्रेन के साथ धर्मार्थ विभाग और आईआरसीटीसी के अफसर भी यात्रा में मौजुद रहेंगे। ट्रेन में बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार भी अपने डॉक्टरों और सुरक्षा कर्मियों की टीम तैनात रहेगी।

इससे पहले प्रदेश के सभी जिलों से चयनित यात्रियों को रोडवेज की बसों की जरिये सभी जिला प्रशासन के अधिकारी 14 मार्च को सुबह 10 बजे चारबाग स्टेशन के सामने रविन्द्रालय में पहुंचाएंगे। इसके बाद यहां मंडलवार काउन्टर बनाए जाएंगे। समस्त चयनित यात्रियों को मंडलीय काउन्टर रिर्पोट करनी होगी। यहां से उनका नाम-पता दर्ज करने के बाद उनकी सीटों की जानकारी उन्‍हें उपलब्‍ध करा दी जाएगी। लखनऊ से 14 मार्च को समाजवादी श्रवण यात्रा शुरू होगी। इसमें जाने वाले बुजुर्गो को लखनऊ तक पहुंचाने और यात्रा के बाद वापस घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी यूपी राज्य परिवहन निगम की है। इसके लिए मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन एचएस गाबा ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button