दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मेरठ: भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमणियम स्वामी ने साहित्यकार पुरस्कार लौटाने वालों पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जो साहित्यकार पुरस्कार लौटा रहे हैं उनको कभी हमारी सरकार तो पुरस्कार देने वाली नहीं थी, ये सब वो हैं जिन्हें कांग्रेस सरकार ने सम्मान दिया था। वो सब युपीए सरकार की अवमानना कर रहे हैं। ये सब बनावटी कर रहे हैं इनको महत्तव देना ही नहीं चाहिए। स्वामी का मानना है कि इनमें से कुछ को तो ये सम्मान देना ही नहीं चाहिए था।स्वामी ने फरीदाबाद की घटना पर बोलते हुए कहा की उन्हें खबर मिल रही है कि ये मामला दलित-ईसाई और राजपूत-ईसाई के बीच झगड़े का मामला है जिसकी वो जांच कर रहे हैं। उन्होंने विराट हिंदुस्तान सगठन को भी इसकी जांच का जिम्मा सौपा है जांच पूरी होने के बाद ही वो किसी निष्कर्ष पर पहुचेंगे। सुब्रमणियम स्वामी मेरठ में सुभारती कालेज में उन्मुक्त भारत संस्था के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जो आज ‘आजाद हिन्द फौज’ की तरफ से घोषित भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रही है।