Lucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यअजब-गजबउत्तर प्रदेश
सरकार ग्रीनपार्क में क्रिकेट मैच कराने के लिए प्रयासरत : अखिलेश

लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कानपुर में ग्रीनपार्क का निरीक्षण किया तथा मैदान में कराये गये कार्यों के निरीक्षण के साथ प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा भी समझी। यहां पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्रीनपार्क में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो साथ ही खेलकूद की अन्य विधाओं का भी विकास हो। इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी साथ ही स्टेडियम को खेलों के वांछित मानकों के अनुसार विकसित किया जायेगा। यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार क्रियाशील है साथ ही प्रदेश को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी आगे ले जाने के लिए प्रयास कर रही है।