व्यापार
सरकार ने बढ़ाई इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी ने गुरुवार को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख एक महीने बढ़ा दी। वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी कि 31 जुलाई की समयसीमा को बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है, हालांकि कुछ विशेष श्रेणियों के लिए ही यह तारीख बढ़ाई गई है। हालांकि श्रेणियों के बारे में अभी सरकार की तरफ से कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट के बाद आम जनता में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। मंत्रालय के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट कर कई सवाल पूछे हैं।
एक यूजर ने कहा कि ‘इस ट्वीट में विशेष श्रेणी का मतलब क्या है, वित्तीय सलाहकारों और करदाताओं के बीच इसपर असंजस है। कृप्या इसका समाधान किया जाए।’
सीए मोहम्मद उबैद ने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट सेक्टर के अलावा बाकी सभी श्रेणियों के लिए यह तारीख बढ़ाई गई है।
वहीं एक अन्य कमेंट में प्रणब दवे ने कहा कि ‘अगर आप ट्वीट के जरिए आईटीआर तारीख बढ़ाने पर किसी तरह की सूचना दे रहे हैं तो इसे बिना असमंजस पैदा किए और बिना किसी शोर-शराबे के एक सही ट्वीट के साथ साझा करना चाहिए था।’