ज्ञान भंडार

सरकार सिख समुदाय की सहायता करती रहेगी :ली सीन लूंग

Singapore--Prime-Minister-praised-the-Sikh-communityदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
सिंगापुर :सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने देश के सिख समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि सरकार कई तरीकों से उनकी सहायता करती रहेगी । उन्होंने कल सिख समुदाय द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज में कहा कि सिंगापुर सरकार कई तरीकों से सिख समुदाय की सहायता करती रही है और करती रहेगी । सरकार पहले ही पब्लिक स्कूलों में पंजाबी को दूसरी भाषा के तौर पर मान्यता दे चुकी है और पंजाबी के शिक्षण की सुविधा के लिए शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से सिंगापुर सिख फाउंडेशन की स्थापना में मदद भी की है । सरकार ने समुदाय की जरूरतों पर ध्यान देने के लिए सेंट्रल सिख गुरूद्वारा बोर्ड की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की है और धनराशि जुटाने में मदद के लिए सिख वेलफेयर काउंसिल को सार्वजनिक चरित्र के संस्थान का दर्जा दिया है । ली ने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इन गतिविधियों की मांग भी बढ़ रही है । मुझे पता है कि आपके पास जगह की कमी की समस्या है। समुदाय के प्रति हमारे निरंतर समर्थन को बरकरार रखते हुए हम यह देखने के लिए सिख समुदाय की बढ़ती जरूरतों पर सकारात्मक रूप से ध्यान देंगे कि हम कैसे मदद दे सकते हैं ।’’

Related Articles

Back to top button