
सर्वाधिक वोटरों की संख्या में लखनऊ अव्वल
-
पांचवें चरण का मतदान आज, 16 जिलों के 14 लोस सीटों पर होगा मतदान
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को प्रदेश के 16 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव की प्र्रक्रिया संपन्न होगी। इस चरण में वोटरों की कुल संख्या दो करोड़ 50 लाख 68 हजार 286 है। यह जानकारी रविवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकेटेश्वर लू ने जनपथ स्थित निर्वाचन कार्यालय सभागार में मीडिया कर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 182 है, जिसमें सबसे कम आठ प्रत्याशी धौरहरा (खीरी) में जबकि सबसे अधिक उम्मीदवार अमेठी में 27 हैं। वहीं लखनऊ और रायबरेली में 15-15 प्रत्याशी तो सीतापुर, मोहनलालगंज व कौशांबी में 12-12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा बांदा में आठ, फतेहपुर में 10 बाराबंकी में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12 तो गोंडा में भी 15 उम्मीदवार हैं। लखनऊ लोस क्षेत्र में सबसे अधिक 20 लाख, 38 हजार 725 वोटर हैं तो सबसे कम मतदाता 16 लाख 44 हजार 156 वोटर धौरहाल लोकसभा क्षेत्र में हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 16 हजार 126 है तो मतदेय स्थलों की संख्या 28 हजार 100 है, वहीं 26 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में प्रमुख तौर पर बीजेपी से 14 उम्मीदवार, कांगे्रस के 14, बीएसपी के पांच, सपा के सात, सीपीआइ के एक व शेष अन्य व निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बीते 2014 के लोकसभा चुनाव में इस चरण के दौरान वोटिंग प्रतिशत 56.92 फीसद रहा था।



