Entertainment News -मनोरंजनLifestyle News - जीवनशैली
सलमान का अब ऑटो रिक्शा ही सहारा

मुम्बईः फिल्म के किसी सीन में ऑटो रिक्शा में बैठना एक बात है और देर रात घर पहुंचने से ऑटो रिक्शा खोजना एक अलग बात. गौरतलब है कि सलमान के पास गाडि़यों की कोई कमी नहीं है लेकिन आजकल उनकी बड़ी गाड़ी रेंज रोवर उनसे खफा है. ट्विटर पर सलमान ने बताया कि उनकी बड़ी गाड़ी इन दिनों खराब है. उन्होंने कहा कि रेंज रोवर में एक बार नहीं साल में कई बार तकनीकी खराबी आई. बीते सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब देर रात काम से लौटते वक्त उनकी गाड़ी कहीं खराब हो गई और उन्हें ऑटो लेकर घर पहुंचना पड़ा. टिव्वर पर सलमान ने कहा कि गाड़ी के मुकाबले ऑटो का सफर ज्यादा मजेदार था.