बता दें कि सलमान खान बिना छुट्टी लिए हर दिन काम करते हैं । इस पर सलमान ने कहा, ‘मेरी सोच यह है कि जो रोज मैं काम करता हूं, इससे कितने ही लोगों को वेतन मिलता है। तो, बजाए इसके कि मैं छुट्टी लूं और घर बैठूं, मुझे रोज काम करना चाहिए। मेरी जिंदगी ही मेरा अवकाश है।’