मनोरंजन

सलमान ने रानू मंडल को दिया 55 लाख का आलीशान घर, जानिए क्या है सच्चाई

रातों रात इंटरनेट सनसनी बन चुकीं रानू मंडल को एक के बाद एक कई ऑफर मिल रहे हैं। हिमेश रेशमिया ने अब उनके साथ दूसरा गाना रिकॉर्ड किया है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हुईं कि सलमान खान ने उन्हें 55 लाख का घर दिया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब इस खबर की सच्चाई सामने आई है।

पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्थित आमरा शोबाई शैतान क्लब (Amra Shobai Shoitan Club) के सदस्य विक्की बिश्वास ने इसका खुलासा किया है। एक न्यूज एजेंसी सेे बात करते हुए विक्की ने बताया कि ‘हमारे क्लब के दो सदस्यों ने रानू का वीडियो राणाघाट स्टेशन पर शूट किया था जो वायरल हो गया। तब से हम लगातार उनका ध्यान रख रहे हैं और उनसे संपर्क में हैं। हमें अभी तक ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि सलमान खान ने 55 लाख का घर दिया है। यह झूठी खबर है जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।’

विक्की ने आगे बताया कि ‘केवल यही नहीं रानू मंडल के बारे में और भी कई झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं कि उन्होंने 15 लाख का घर खरीदा है , या वो बिग बॉस में जाने वाली है, या हिमेश रेशमिया ने उन्हें एक गाने की रिकॉर्डिंग के 50 लाख रुपये दिए हैं। हां यह सही है कि हिमेश रेशमिया ने उनके लिए काफी कुछ किया है उन्होंने अपने खर्चे पर रानू को मुंबई बुलाया लेकिन इसके अलावा बाकी की रिपोर्ट्स झूठी है।

59 साल की रानू उस वक्त चर्चा में आईं जब वो राणाघाट स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गाना गा रही थीं। अतींद्र चक्रवर्ती नाम के शख्स ने उनका वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। ना ही रानू को और ना ही अतींद्र को इस बात की उम्मीद थी कि एक वीडियो से उनकी जिंदगी बदल जाने वाली है।

रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है। फैंस के लिए हिमेश एक और तोहफा लेकर आए हैं और उन्होंने ‘आदत’ नाम का गाना रिकॉर्ड किया है। शेयर किए गए वीडियो में हिमेश रेशमिया रानू को गाइड कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button