स्पोर्ट्स
सलामी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं उस्मान ख्वाजा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/usman-1439778681.jpg)
![usman-1439778681](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/usman-1439778681-300x214.jpg)
मांसपेशियों में खिंचाव के चलते ख्वाजा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। ख्वाजा ने कहा, ”मैं टीम के लिए एक से लेकर छह तक किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं। मैंने घरेलू क्रिकेट में एक से छह नंबर तक बल्लेबाजी की है। मेरे लिए किसी भी नंबर पर खेलना बड़ी बात नहीं है।”
उन्होंने कहा, ”नंबर तीन और सलामी बल्लेबाजी करने में कोई अंतर नहीं है। यह सिर्फ आपके दिमाग में होता है। मैंने काफी समय तक सलामी बल्लेबाजी की है। मैं साउथ न्यू वेल्स के लिए नंबर पांच और छह पर भी खेला हूं।”
ख्वाजा ने अपनी चोट के बार में बताया, ”मेरे कुछ टेस्ट हुए हैं, मैंने पहले से काफी सुधार किया है। कल मेरा आखिरी फिटनेस टेस्ट था जिसमें मैंने अच्छा किया, मैं इस बात से खुश हूं।”