सस्ता है इन 12 देशों में घूमना, ये हैं दुनिया की बजट फ्रेंडली Countries
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/1_1441878490.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : कम पैसों में इंटरनेशनल टूर प्लान कर रहे हैं तो किसी खास सीजन या ऑफर का इतंजार करने की जरूरत नहीं। सीजन या ऑफर का फायदा कुछ एक-दो लकी लोग ही उठा पाते हैं तो अगर आप उनमें से एक नहीं तो भी कोई टेंशन नहीं क्योंकि यहां ऐसे ही कुछ इकोनॉमिकल देशों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन देशों में खाने-पीने के साथ ही रहना, घूमना-फिरना, नाइट क्लब जाना सब बहुत ही सस्ता और अच्छा है। तो सोचना क्या बैग पैक करिए और निकल जाइए…
वियतनाम
साउथ-ईस्ट एशिया का छोटा-सा देश है जिसने अमेरिका जैसे ताकतवर देश को 1955 की लड़ाई में झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। वियतनाम बहुत ही खूबसूरत और शांत देश है। यहां घूमने के साथ ही लोग रिलैक्स करने के लिए आते हैं।
फ्लाइट फेयर- 16 हजार रुपए में 4 महीने के बाद की फ्लाइट बुक करा सकते हैं।
ठहरना- 400 से 700 रुपए एक रात का खर्च।
घूमने की जगहें- हनोई, हा लॉन्ग वे, न्हा ट्रैंग, हो ची मिन्ह सिटी।
ट्रिप बजट- 40,000 रुपए।
Other countries: थाइलैंड, भूटान, मलेशिया, लेबनान, सिंगापुर, म्यांमार, कतर, चीन, श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, इंडोनेशिया