राष्ट्रीय

सहारा को 1.67 अरब डॉलर मिल सकता है: मिराक

Saharaन्यूयार्क : सहारा समूह व मिराक कैपिटल में जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच मिराक ने कहा है कि सहारा के तीनों विदेशी होटलों से अधिकतम 1.67 अरब डॉलर (10,400 करोड़ रुपये) मिल सकते हैं। सहारा के इन तीन होटल में न्यूयार्क स्थित द प्लाजा व ड्रीम डाउनटाउन व लंदन का ग्रोसवेनोर हाउस शामिल है। सहारा ने इने 2010-2012 के दौरान खरीदा था और इनका अनुमानित मूल्यांकन 1.55 अरब डॉलर का है। हालांकि इनके मूल्य में वृद्धि को देखते हुए बाजार विश्लेषक इनकी कुल मौजूदा कीमत 2.2 अरब डॉलर आंक रहे हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है लेकिन सूत्रों का कहना है कि मिराक अब भी सहारा से संपर्क स्थापित करने की कोशिश में है ताकि उनके साथ वित्तीय मदद के करार को बहाल किया जा सके। सूत्रों ने बताया कि मिराक सीधे बैंक आफ चाइना में भी जरूरती धन जमा कराने पर विचार कर सकता है जहां से सहारा ने इन सम्पत्तियों के लिए कर्ज ले रखा है।
उल्लेखनीय है कि मिराक ने पहले सहारा को 2.05 अरब डॉलर के सिडीकैट कर्ज की पेशकश की थी लेकिन विवाद खड़ा होने के बाद उसने सहारा के विदेश स्थित तीनों होटल खरीदने की पेशकश की है। दोनों पक्षों में यह विवाद बैंक आफ अमेरिका के कथित फर्जी पत्र को लेकर खड़ा हुआ और सहारा ने मिराक पर उसे धोखा देने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं सारांश शर्मा की अगुवाई वाली मिराक कैपिटल ने सहारा पर सौदे से पीछे हटने का आरोप लगाया और उससे औपचारिक माफी की मांग की।

Related Articles

Back to top button