मनोरंजन

सांड की आंख में मेकअप की वजह से आधा चेहरा काला पड़ गया था : भूमि

मुम्बई : ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म सांड की आंख में एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। मेरठ की शूटर दादियों चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ। हमने फिल्म को लेकर भूमि से कुछ बातें की, जानिए उन्होंने क्या कहा। दो हिरोइनें कभी दोस्त नहीं हो सकतीं…दो हिरोइनें साथ काम करें, तो उनके बीच कैट-फाइट तय है… बॉलिवुड में हिरोइनों के लिए ये जुमले मशहूर हैं। कई फिल्मों के दौरान ऐसे उदाहरण देखने को भी मिले हैं कि जब दो हिरोइनों ने साथ काम किया, लेकिन उनके बीच आपस में पटती नहीं थी। ऐसे में, अपनी अगली फिल्म सांड की आंख में स्क्रीन शेयर कर रहीं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह सवाल पूछा ही जाना था कि क्या शूटिंग के दौरान उनके बीच कोई मनमुटाव हुआ?

इसके जवाब में भूमि ने बताया, सेट पर लोगों के बीच शर्तें लगती थी इनकी लड़ाई कब होगी, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हुआ। इसकी एक वजह फिल्म की कहानी भी थी। हम दोनों के रोल इतने अच्छे लिखे हैं कि किसी तरह की असुरक्षा का भाव नहीं था। हम दोनों ऐक्टर के तौर पर बहुत सिक्यॉर थे। हमें यह अहसास था कि यह फिल्म एक बड़ी वजह से बन रही है, इसलिए हमने कोई भी गलतफहमी मन में न लाते हुए अपना बेस्ट काम किया। वहीं, जब तापसी से फिल्म पति, पत्नी और वो में उनकी जगह भूमि को कास्ट करने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, भूमि पहले मनमर्जियां करने वाली थीं, जो मैंने की। पति, पत्नी और वो पहले मुझे ऑफर हुई थी, जो भूमि ने की, तो ठीक है।

Related Articles

Back to top button