
कोरबा. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के कोरबा में सांसद नंद कुमार साय का बड़ा सुनने को मिला है. उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, निकाय चुनाव के परिणाम पार्टी के लिए चिंता का विषय हैं.
राज्य सभा सांसद नंद कुमार साय ने प्रदेश के रमन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने निकाय चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी के लिए चिंता व्यक्त की. यह भी कहा कि आगामी विधानसभा के पहले सुधार की जरूरत है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन पर कहा जनता के हाथ में हैं.
नंद कुमार साय ने कहा कि कहीं ना कहीं जनता संकेत दे रही है. पार्टी को उसपर काम करने की जरूरत है. शुक्रवार को साय कोरबा में संरक्षित जनजाति आदिवासी पंडो के बीच अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बाते कहीं.