कोलकाता : तृणमूल कांगे्रस की सांसद नुसरत जहां लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से लगातार चर्चाओं में हैं. नुसरत जहां ने बशीरहाट सीट पर करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के सायांतम बासु और कांग्रेस के काजी अब्दुर रहीम को हराकर टीएमसी के ताकतवर नेता इदरीस अली की जगह ली. हालांकि जीत के साथ ही नुसरत जहां विवादों में घिरती दिखीं. जैन परिवार में शादी करने से लेकर रथ यात्रा में हिन्दू रीति-रिवाज में भाग लेने तक ऐसे कई मामले रहे जब नुसरत जहां की खूब चर्चा हुई. नुसरत जहां से ये पूछे जाने पर कि इतनी कम उम्र में सांसद बनने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने बताया, ‘टीएमसी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम देखकर मुझे सुखद आश्चर्य हुआ था, लेकिन अब मुझे महसूस होता है कि मैं नेता बनने के लिए बनी थी.’ नुसरत जहां ने बताया कि शुरुआत में उन्हें कुछ झटके लगे, लेकिन लोगों के साथ-साथ सीएम को उन पर बहुत भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं अब भी सीख रही हैं. जल्दी मैं जनहित के मामलों पर सवाल उठाना शुरू करुंगी.
कपड़ों को लेकर ट्रोलिंग के मुद्दे पर नुसरत जहां ने कहा कि मैं ट्रोलर्स को महत्व नहीं देना चाहती थी, इसलिए मैंने उन्हें जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान संसद में मेरे साथी मेरे साथ थे. इसके साथ ही कपड़े और शादी को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पसंद बताया. नुसरत ने कहा, “किसी को इस बात को भी देख लेना चाहिए की एक सांसद के अलावा मैं एक इंसान भी हूं और ये मेरी पसंद है कि मुझे क्या पहनना है और किससे शादी करनी है.”