साइन बोर्ड पर लिखे लाइनमैन शब्द को लेकर 7 साल की किया ऐसा, जानकर यकीन नही होगा

दरअसल जोए कोरे नाम की बच्ची अपने पिता और दादा के साथ कार से जा रही थी। तभी उसकी नजर सड़क पर लगे इलेक्ट्रिक पावर लाइन वाले इलाके में लगे बोर्ड पर पड़ी। जिस पर लिखा था लाइनमैन। उसने अपने पिता और दादा से सवाल पूछा कि महिलाएं भी तो लाइन वर्कर्स होती हैं तो यहां लाइनमैन क्यों लिखा हुआ है।
ट्रांसपोर्ट एजेंसी को लिखा पत्र
जोए ने अपनी बात आगे तक पहुंचाने के लिए न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मुख्य कार्यकारी फर्गुस जैमी को पत्र लिखा। उसने उसमें लिखा कि महिलाएं भी तो लाइन वर्कर्स होती हैं। तो सड़क पर लगे साइन बोर्ड पर लाइनमैन शब्द का प्रयोग क्यों होता है। क्या आप सहमत हैं? उसने लिखा कि मुझे ये शब्द भेदभावपूर्ण लगता है।
उसने लिखा कि मैं बड़ी होकर लाइन वर्कर्र तो नहीं बनना चाहती क्योंकि मुझे उसके अलावा भी बहुत से काम पसंद हैं। लेकिन बहुत सी ऐसी बच्चियां भी हैं जो बड़े होकर लाइन वर्कर्स बनना चाहती हैं। उसने लिखा कि लाइनमैन शब्द से ऐसा लगता है कि यह काम सिर्फ पुरुषों के लिए है जबकि ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है। महिलाएं भी ये काम करती हैं। क्या इस शब्द की जगह लाइन वर्कर्स या किसी और शब्द का प्रयोग किया जा सकता है जो कि सही हो।