National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेशफीचर्ड

साकार हुआ मुलायम का लॉयन सफारी का सपना

mlayamइटावा (दस्तक ब्यूरो) लायन सफारी का सपना पूरा होता देख सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव खासे उत्साहित दिखे। हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव लायन सफारी पहुंचे। फिशर वन में बने हेलीपैड पर उतरकर कार से बीहड़ में बने पिकनिक स्पॉट पहुंचे। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक रुपम डे समेत कई अधिकारी मौजूद थे उन्होंने मुलायम को प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। हालांकि इस कार्यक्रम में आम लोगों के शामिल होने पर रोक थी, लेकिन सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।मुलायम सिंह ने 1990-91 में इटावा के पास लायन सफारी प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की थी। यमुना नदी के किनारे फिशर वन को पार्क के लिए उपयुक्त माना गया था। इसके साथ लुप्तप्राय घड़ियालों का प्राकृतिकवास राष्ट्रीय चंबल नदी व वन्यजीव विहार स्थित होने से यह क्षेत्र वन्यजीव संरक्षण के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित होगा तथा इको पर्यटन को भी समर्थन मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button