उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

साथी की पिटाई के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा

student protestअलीगढ़: अपने साथी के साथ मारपीट के विरोध में अलीगढ़ के डीएस कॉलेज के छात्र सड़क पर उतर आए। मामले में उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए जीटी रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने घंटों प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान करीब तीन घंटे तक जीटी रोड जाम रहा। वाहन चालक और राहगीर परेशान होते रहे, लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रही। किसी ने भी रोड से छात्रों को हटाने की कोशिस नहीं की। यही नहीं, क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश तो रोड पर आराम फरमाते दिखें। बताते चलें कि एसओ देल्ही गेट ने छात्र संजू बजाज की किसी बात पर पिटाई कर दी थी। कॉलेज के छात्रों में इसे लेकर आक्रोश था। उन्होंने मंगलवार को ही पुलिस को सुचना दे दी थी कि बुधवार को वे मारपीट के विरोध में एसपी सिटी को ज्ञापन देंगे। छात्रों ने बुधवार की सुबह से ही डीएस कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में एसओ गांधी पार्क उदल सिंह मौके पर पहुंचे। छात्रों के प्रदर्शन के आगे उनकी एक न चली। इस बीच उनकी पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई।

छात्रों के रुख को देख पुलिस ने भी वहां से निकलना ही बेहतर समझा। जब छात्रों को इसका पता चला कि एसपी सिटी मौके पर नहीं आ रहे हैं, तो वे उग्र हो गए। उन्होंने अर्धनग्न होकर जीटी रोड जाम कर दिया और वही बैठ गए। इस बीच पुलिस तमाशबीन बनी रही। एसपी सिटी श्री कृष्ण ने छात्रों के बीच पहुंचकर आश्वासन दिया कि जांच कर एसओ के खिलाफ करवाई होगी, तब जाकर छात्र माने और जाम खोला जा सका।

Related Articles

Back to top button