राष्ट्रीय

‘साथ न देने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने दी थी अंजाम भुगतने की चेतावनी’

ex-pm-manmohanनई दिल्लीः देश के सबसे बड़े 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में पूर्व कैबिनेट सहयोगियों की ओर से लपेटे जा चुके पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अब तत्कालीन ट्राई चेयरमैन प्रदीप बैजल ने भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। बैजल ने जल्द प्रकाशित होने वाली अपनी किताब ‘द कंप्लीट स्टोरी ऑफ इंडियन रिफॉर्म्स: 2जी पावर ऐंड प्राइवेट एंटरप्राइज’ में मनमोहन सिंह को घोटाले का जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा है कि पूर्व पीएम ने उन्हें 2जी मामले में सहयोग न करने पर नुकसान उठाने की चेतावनी दी थी। कई सालों तक 2जी और संपत्तियों के विनिवेश के मामले में जांच का सामना कर चुके बैजल ने कहा कि हमारे जैसे अधिकारियों की हालत होती है कि करें तब भी मुश्किल और कुछ न करें तब भी परेशानी। 2006 में रिटायर हुए बैजल ने अपनी किताब में पूरे घोटाले के लिए मनमोहन को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा है, ‘मैंने यूपीए-2 के दौरान बहुत से लोगों को चेताया था कि मेरे या अन्य लोगों से जो भी पूछताछ हो रही है, उसकी आंच प्रधानमंत्री तक भी जाएगी क्योंकि हमने प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के फैसलों को ही आगे बढ़ाया है। यह अब सच साबित हो रहा है।’

Related Articles

Back to top button