सालभर में तीसरी बार लगी कपड़ा फैक्ट्री में आग
ढाका (एजेंसी)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग की जांच की जा रहीं है। सालभर में यह तीसरी बार है जब कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी है। गाजीपुर जिले की एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग में नौ लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। पलमल ग्रुप की असवद कंपोजिट मिल में मंगलवार रात जिस वक्त आग भड़की, वहां करीब 170 लोग काम कर रहे थे। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कब और कहां लगी आग गत अप्रैल में ढाका के नजदीक आठ मंजिली कपड़ा फैक्ट्री ढह जाने से 1,132 लोग मारे गए थे। 11 महीने पहले एक अन्य कंपनी में लगी आग से 112 लोग जिन्दा जल गए थे। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बांग्लादेश के कुल निर्यात में 75 फीसद योगदान कपड़ा उद्योग का है। चीन के बाद बांग्लादेश दूसरा सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक है।