फीचर्डराष्ट्रीय

साल के अंत तक 68 देशों का दौरा करेगी मोदी सरकार

narendra-modi_57cfa3ad1476e-1नई दिल्ली :केंद्र सरकार अपने एक वरिष्ठ मंत्री को हंगरी भेजेगी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हंगरी की यात्रा करेंगे। दरअसल हंगरी 68 देशों में से एक है जहां अब तक मोदी सरकार का कोई मंत्री नहीं गया। सरकार ने तय किया है कि इस वर्ष के अंत तक सरकार के मंत्री उन 68 देशों का दौरा करेंगे जहां अभी तक सरकार का कोई मंत्री नहीं गया। ऐसे में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एस्तोनिया और लातविया की यात्रा पर करेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार टोंगो जाएंगे, तो दूसरी ओर एनडीए की घटक पार्टी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खाद्य मंत्री राम विलास पासवान माॅरीशस जाऐंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मंत्रियों को लिखे गए पत्र में कहा है कि 2016 के अंत तक सरकार ऐसे किसी भी देश का दौरा नहीं छोड़ेगी जहां भारतीय मंत्री अब तक नहीं गए हैं. हमने अब तक ऐसे 68 देशों की पहचान की है। मिली जानकारी के अनुसार इन देशों में मंत्रियों के दौरे का उद्देश्य भारत के सहयोगी देशों को बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button