साल में दो बार डेंटिस्ट के पास जाएं निमोनिया नहीं होगा
न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने निमोनिया से बचने का नायाब तरीका ढूंढ़ने का दावा किया है। उनके मुताबिक साल में दो बार दांत के डॉक्टरों के पास जाने से इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है।
विशेषज्ञों ने बताया कि इससे न केवल दांत और मसू़डों को स्वस्थ रखा जा सकेगा बल्कि मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट कर निमोनिया से भी बचा जा सकता है। दांत की कभी भी जांच नहीं कराने वालों में इस बीमारी के होने का खतरा 86 फीसदी तक ज्यादा पाया गया है। वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी की मिशेल डॉल ने बताया कि ओरल हेल्थ का निमोनिया से सीधा संबंध है। ऐसे में समय-समय पर दांतों की जांच करवाकर इस समस्या से बचा जा सकता है। उनके अनुसार मुंह से बैक्टीरिया को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसकी संख्या को सीमित करना संभव है। इसे बैक्टीरियल निमोनिया भी कहते हैं।