अगले तीन दिन उत्तराखंड मौसम देखकर कर निकलें। मौसम विभाग ने 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेष तौर पर पांच जिलों को अधिक अहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद भी हो सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ों में जान-माल का नुकसान भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 72 घंटे देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: शिव पूजा में अच्छा होता है शमी के पत्तो का प्रयोग
उन्होंने बताया कि फिलहाल बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश की वजह से नुकसान की आशंका को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को भी एडवाइजरी भेज दी गई है। सोमवार को प्रदेशभर में बारिश होगी। बारिश की वजह से कई जगहों पर पहाड़ी रास्ते भी बंद हो सकते हैं।