नई दिल्ली (एजेंसी)। आंध्र प्रदेश और उड़िसा के तटीय क्षेत्र में फिलिन तूफान का खतरा मंडरा रहा है। 205 से 250 किलोमीटर की गति से समुद्र की ओर से उठ रही भीषण हवाएं लगातार भारत के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही हैं। इसका सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश, उड़िसा और पश्चिम बंगाल में पड़ेगा। इन इलाकों में समुद्र के किनारे के इलाकों से लगभग 60,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। फिलहाल अभी यह तूफान भारत की तटीय सीमा से लगभग काफी दूर है।
इस फिलिन तूफान से भारी तबाही की आशंका के मददेनजर एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद कर दी गई हैं। तूफान से बिजली और संचार व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो कसती है। इतना ही नहीं तेज आंधी के चलते कच्चे मकान उड़ सकते हैं और पक्के मकान टूट सकते हैं। हालांकि मौसम विभाग ने कई इलाकों में तूफान के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी है। उड़ीसा में सरकार ने सेना और नौसेना से मदद मांगी है। सभी 14 तटीय इलाकों को हाई एलर्ट कर दिया गया है। डिजास्टर और रैपिड एक्शन फोर्स को तत्पर रहने को कह दिया गया है। अनुमान के मुताबिक समुद्र से लगे तटीय इलाकों में दो से चार मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।