अद्धयात्म

सावधान! इन तीन दिन बन रहा है विष योग चन्द्र और शनि से रहें बचकर, वर्ना पड़ सकता है लेने के देने

4 जून सोमवार को देर रात चन्द्रमा कुम्भ राशि में जा रहे हैं. चन्द्रमा पर शनि की काली छाया होगी. तीन दिन आपको बचकर रहना पड़ेगा. कुम्भ शनि की राशि है. शनि धनु राशि में वक्री है. शनि की वक्री और टेढ़ी दृष्टि और काली छाया चन्द्रमा पर पड़ेगी. चन्द्रमा 5 , 6 , 7 जून तीन दिन तक कुम्भ राशि में रहेंगे. चन्द्रमा तीन दिन तक विष योग बना रहा है.

तीन दिन चन्द्र और शनि से सावधान क्यों रहना है?

हिंदी संवत साल 2075 का सस्येश चन्द्रमा है

चन्द्र जल तत्व का स्वामी है, चन्द्रमा विष योग बना रहा है

तीन दिन कोई विषैला पदार्थ खतरनाक जानलेवा वायरस आपके पेट में जा सकता है

खबर आयी है. एक नया वायरस निपाह एनआईवी फैल रहा है

समुद्र तट और जल का स्वामी चन्द्रमा होता है

समुद्र तट कोलकाता और केरल में एक वायरस फैल रहा है

केरल में बहुत से चमगादड़ और इंसान निपाह वायरस के संपर्क

में आकर बीमार पड़ रहे हैं.

दक्षिण भारत से आनेवाले फल केले आम खजूर अच्छे से धोकर खाएं

कोई भी अनाज दाल चावल गेहूं तीन दिन अच्छी तरह से धोकर इस्तेमाल करे.

तीन दिन पैसे के मामले में सावधानी बरतें

चन्द्रमा 5 , 6 , 7 जून तीन दिन तक कुम्भ राशि में रहेंगे

चन्द्रमा तीन दिन तक विष योग बना रहा है

चंद्र सम्वत 2075 के धनेश चन्द्रमा है

यानी धन के मालिक चन्द्रमा है

चंद्र का विष योग है

धन सोच समझकर कर खर्च करें

तीन दिन किसी काम में धन ना लगाएं

कोई इन्वेस्टमेंट ना करें –घाटा और नुकसान हो जाएगा

कोई बड़ी खरीद बिक्री ना करें –जमीन घर सोना चांदी शेयर

ना ख़रीदे और ना बेचें

उपाय

विष योग है -चन्द्रमा जल का कारक है

सुबह उठकर खाली पेट खूब कम से कम एक डेढ़ लीटर पानी पिएं.

विष योग का प्रभाव कम होगा

खाली पेट होने से पानी को सुबह शरीर तुरंत ग्रहण कर लेता है

गर्मी में पानी शरीर को ठंडा करता है, साथ ही शरीर दिमाग को ऑक्सीजन देता है

चन्द्र के कारक पानी से मन और दिमाग दिनभर अच्छा काम करता है

सुबह सुबह पानी पीने से मूड ठीक रहेगा

आँतों की सफाई होती है और धुलाई हो जाती है

पूरे शरीर में जोरदार रक्त का संचार हो जाता है

मन भी मजबूत हो जाता है बच्चे हों या बड़े ,सबमे स्फूर्ति आती है

दिनभर पढाई या नौकरी काम धंधे में खूब मन लगता है ,

पानी पीने से लक काम करेगा खूब धन कमाओगे

गर्मी में त्वचा को सुलझने से बचाएं.

चंद्र का विष योग है –गर्मी बहुत पड़ेगी

शरीर में जल की कमी होगी

त्वचा गरमी में झुलस सकती है

चंद्र का उपाय करना होगा

चन्द्र का कारक पानी त्वचा को चिकनी सुन्दर बनायेगा

,खूब पानी पीयो

खाने से पहले पानी पीना अमृत पीने समान होगा

खाना खाते खाते बीच में पानी पीना खाना हज़म करता है

खूब पानीवाले तरीदार दाल सब्जी खानी चाहिए

खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए

खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से आग को बुझा देता है

खाना पचता नहीं बल्कि सड़ जाता है, विष बन जाता है

भोजन के बाद कुनकुने पानी निम्बू डालकर पीयो

विष योग में क्या सावधानियां बरतें

पानी स्वच्छ और साफ-सुथरा पिएं.

पानी की जगह कोल्ड ड्रिंक्स या जूस ना पिएं.

तीन दिन कोई रसदार फल ना खाएं

चिप्स नमकीन के साथ प्यास बुझाने के लिए ड्रिंक्स ना पिएं

इससे एसिडिटी बढ़ सकती है

पानी घूंट घूंट करके धीरे धीरे पिएं.

शौच के बाद ,कसरत के बाद ,तेज़ धूप से आकर या

खड़े होकर पानी ना पीयें या बहुत तनाव के कारण

भी पानी ना पिएं ,

मूंगफली केला अमरुद सीता फल तरबूज खरबूज ,

ककड़ी खीरा खाकर पानी नहीं पीना चाहिए.

Related Articles

Back to top button