सिंगापुर में सत्तारूढ़ दल ने की सत्ता में वापसी
सिंगापुर (एजेंसी)। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी ने आज आम चुनाव में आसानी से जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर देश की सत्ता में वापसी कर ली है। गौरतलब है कि पीपुल्स एक्शन पार्टी देश की आजादी के बाद से ही सिंगापुर की सत्ता पर काबिज है। हालांकि अभी तक आंशिक चुनाव परिणाम ही आए हैं, और पीपुल्स एक्शन पार्टी :पीएपी: ने 89 सदस्यीय संसद में 60 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही पीएपी को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है। बची हुए सीटों पर गिनती अभी जारी है। आज आया चुनाव परिणाम आधी सदी से चली आ रहे एक पार्टी के वर्चस्व को समाप्त करने के प्रयासों में लगी विपक्षी पार्टी के लिए बड़ा क्षटका है।
प्रधानमंत्री ली :63: अपनी सामूहिक प्रतिनिधित्व सीट :जीआरसी: आंग मो कोई से दोबारा चुन लिए गए हैं। जीआरसी सिंगापुर में एक प्रकार का निर्वाचन संभाग या संसदीय क्षेत्र है जहां से सांसद एक समूह में चुनकर संसद जाते हैं। जीतने के बाद अंग्रेजी और मंडारिन भाषा में दिए गए अपने भाषण में ली ने कहा, आपने हमें अपना जनादेश दिया है़़़ हम आपकी सेवा करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, आंग मो कोई में मैं और मेरी टीम़़़ हममें से कुछ ने आपकी वर्षों सेवा की है, कुछ नए हैं। इसके बावजूद हम साथ मिलकर काम करेंगे और बेहतर घर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और हम संसद में बोलेंगे तथा आपका प्रतिनिधित्व करेंगे। ली ने कहा, हम सिंगापुर के लोगों का नेतत्व एक बेहतर सिंगापुर के निर्माण के लिए करेंगे।