International News - अन्तर्राष्ट्रीयअजब-गजब

सिख गुरुओं की तस्वीरें लॉस एंजेलिस के पब ने हटाई

ppवाशिगटन लॉस एंजेलिस के एक पब ने अपने बार से सिख गुरुओं की तस्वीरें हटा दी हैं। बार में सिख गुरुओं की तस्वीरें लगाए जाने पर सिखों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। सिख समुदाय ने पीके बार एंड रेस्टोरेंट के सिख गुरुओं की तस्वीरें हटाने संबंधी फैसले का स्वागत किया है। सिखों के समूह यूनाइटेड सिख के मनमीत सिंह ने कहा कि सिखों की भावनाएं आहत करने वाले इस एक और मुद्दे के हल से यूनाइटेड सिख प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में कारोबारी प्रतिष्ठान प्रत्येक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को लेकर संवेदनशील रहेंगे। इस समूह ने सिख समुदाय की ओर से ऑनलाइन याचिका शुरू की थी जिसमें पीके बार एंड रेस्टोरेंट के प्रबंधन से अनुरोध किया गया था कि वह बार से सिख गुरुओं की तस्वीरें हटा कर सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (एनएपीए) ने भी बार से सिख गुरूओं की तस्वीरें हटाए जाने का स्वागत किया है। एनएपीए के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह ने एक बयान में सिखों की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के बार मालिकों के फैसले की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button