गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऐडिलेड में कंगारुओं के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे मेजबान टीम के हाथों 146 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है।