अजब-गजबमनोरंजन

सिद्धार्थ को देखना चाहती है आलिया……

alia-bhatt-and-sidharth-malhotraNEW DELHI : बॉलीवुड की hot actress sonam kapoor ने कहा है कि Film 50 Shades of Grey में वो आलिया-सिद्धार्थ को देखना चाहती हैं।

हाल ही में सोनम कपूर एक्ट्रेस नेहा धूपिया के शो #NoFilter chat में पहुंची। यहां rapidfire question-answer round में सोनम ने ऐसे naughty जवाब दिए जिससे सब चौंक गए। जब नेहा ने उनसे पूछा कि आप 50 Shades of Grey में किसे कास्ट करना पसंद करेंगी। इसके जवाब में सोनम ने कहा – मैंने मूवी तो नहीं देखी है मगर Book जरूर पढ़ी है। सच बोलूं तो मुझे ये पढ़ने में बहुत मजा आया। अगर मौका मिले तो मैं आलिया और सिद्धार्थ को फिल्म में कास्ट करना चाहूंगी।
 यहां सोनम कपूर ने बताया कि करण जौहर फिल्मी पार्टियों में झूठी हंसी के साथ पहुंचते हैं। सोनम ने कहा, ”वह हमेशा ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा – ‘तुम तो पार्टी की जान हो और जा रही हो’ यह कहकर करण हमेशा हंसते हैं। ‘नो फिल्टर नेहा’ चार अक्टूबर से शुरू हुआ है। इसमें सितारों से जुड़ी कई ऐसी बातों का खुलासा होता है, जिनके बारे में पहले नहीं सुना गया होता है।
 

Related Articles

Back to top button